Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना के शेल्टर होम में 2 बच्चियों की मौत से हड़कंप, फूड पॉइजनिंग से 10 बीमार

ByLuv Kush

नवम्बर 13, 2024
1442bf6d 59fb 4ccc bf70 a5e76263aaa4 jpeg

बिहार के पटना जिले के एक आश्रय गृह में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के बाद 24 वर्षीय एक युवती और नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से गृह के 13 अन्य लोग भी बीमार पड़ गए।

पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने घटना के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं होने का दावा करते हुए मीडिया को बताया कि सात नवंबर को शास्त्री नगर थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके में स्थित दिव्यांग महिला आश्रय गृह में नाश्ता करने के बाद युवती और बच्ची दोनों कथित तौर पर बीमार पड़ गईं। उन्होंने बताया कि दोनों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां युवती की सात नवंबर को और बच्ची की 10 नवंबर को मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर से 11 नवंबर के बीच आश्रय गृह के 13 अन्य लोग बीमार पड़ गए और सभी को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया हालांकि उनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है लेकिन आठ का अभी भी इलाज किया जा रहा है। उक्त आश्रय गृह राज्य समाज कल्याण विभाग द्वारा शासित है।

IMG 7008 jpeg

जिलाधिकारी ने बताया, “घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *