Arunachal PradeshUttar Pradesh

“एक औरंगजेब था जिसने देश को लूटा, एक आलमगीर है, जिसने झारखंड को लूट लिया”, कोडरमा में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आज कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से कर दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक औरंगजेब था जिसने देश को लूटा, एक आलमगीर है जिसने झारखंड को लूट लिया। उनके घर से नोटों की गद्दी मिली थी।

“भाजपा देश की सुरक्षा व स्वाभिमान की गारंटी”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब ये कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं, राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके(कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाते थे। अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया। हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समंवय की गारंटी भी है।

“BJP की सरकार ही माफियाओं का नाश कर सकती”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस तरह से यूपी में बुलडोजर से माफिया राज का अंत किया गया उसी तरह झारखंड में भी अपराधियों को खात्मा बीजेपी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ही माफियाओं का नाश कर सकती है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और जेएमएम झूठ की गारंटी देकर झारखंड की जनता को एकबार फिर ठगने चली हैं, जबकि बीजेपी गोगो दीदी योजना गारंटी दे रही है। इसके अलावा 21 लाख लोगों को पक्का मकान, मुफ्त बालू, युवाओं को भत्ता ये सब बीजेपी की गारंटी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री की दूसरी रैली बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी के समर्थन में होगी। तीसरी रैली जमशेदपुर के अंबागवान ग्राउंड में होगी। वहां वह पूर्णिमा दास साहू (जमशेदपुर पूर्व), सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम), मीरा मुंडा (पोटका) और रामचंद्र सहिस (जुगसलाई) उम्मीदवारों का समर्थन करके मतदाताओं को भाजपा का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को कराए जाएंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास