पड़ोसी किराएदार और महिला में पहले हुई दोस्ती; फिर हुई मोहब्बत, पति के बाहर जाने पर पड़ोसी के साथ हुई फरार

Affair loveAffair love

फिरोजाबाद में पड़ोसी किराएदार और एक महिला में पहले दोस्ती हुई। बात बढ़ी तो दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। बीते दिन पति के बाहर जाने पर पड़ोसी किराएदार महिला प्रेमिका को भगा ले गया। पति वापस घर लौटा तो पत्नी की काफी तलाश की पर वह नहीं मिली। बात खुली तो पति के होश उड़ गए। पति ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना उत्तर के मोहल्ला कौशल्या नगर में एक युवक किराए के मकान में रहता है। इस मकान में कमल पुत्र पूरन सिंह भी किराए पर रहता है। वह युवक की पत्नी से बातचीत करने लगा। उसने युवक की पत्नी से प्रेम संबंध बना लिए।

महिला का पति 7 दिसंबर को घर पर नहीं था। तभी कमल उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। जब युवक घर पर लौटा तो पत्नी और किराएदार गायब थे। उसने काफी जगह तलाशा लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। बाद में थाने पहुंचकर घटना की नामजद रिपोर्ट कराई। युवक ने कमल पुत्र पूरन सिंह के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 366 में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp