इस देश में मचा बवाल, प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन

GridArt 20240206 152724946

फ्रांसीसी संस्कृति से प्रभावित कैरेबियाई देश हैती में इस समय बवाल मचा हुआ है। यहां की जनता अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे हैती में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हैती में प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और कई प्रमुख शहरों में बंद जैसे हालात रहे।

स्कूल, दफ्तर, बैंक सब बंद

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, हैती के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बैंक, स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने टायर जालकर मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। इसके कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप हो गई। हैती के मध्य क्षेत्र के शहर हिन्चे में प्रदर्शनकारियों ने भारी हथियारों से लैस राज्य के पर्यावरणीय विभाग के कर्मियों और उनके कमांडर जोसेफ जीन बैप्टिस्ट के पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने हेनरी के इस्तीफे की मांग की।

‘पीएम की लाश से गुजरने की ख्वाहिश’, बोले कमांडर

एक वीडियो में कमांडर ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि एरियल मेरी गोलियों के सामने खड़े हों और हम सब उनकी लाश के ऊपर से गुजरें।’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हमें अधिकांश आबादी का समर्थन प्राप्त है।’’ उत्तरी हैती में पुलिस के साथ हालिया झड़पों के बाद राज्य के पर्यावरणीय विभाग के कर्मी सरकारी जांच के घेरे में आ गये हैं। ये कर्मी संरक्षित क्षेत्रों के लिए बनी सुरक्षा ब्रिगेड से संबंधित हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.