भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में जारी है। मैच के पहले ही दिन भारत की पारी सिर्फ 150 रनों पर खत्म हो गई। इसके बाद कंगारू टीम की बारी आई, जहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन आपस में भिड़ गए। यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर का था, जहां सिराज ने लाबुशेन को शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। यहां सिराज की बॉल टप्पा पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई और लाबुशेन के पैड पर लगी।
भारतीय गेंदबाज यहां गेंद को कलेक्ट करना चाहता था, लेकिन तभी लाबुशेन ने अपने बल्ले से गेंद को दूर धकेल दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर घूरा। दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने दोनों ही टीमों के फैंस में जोश भर दिया।
150 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श जैसे गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बेनकाब हो गया, जहां यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल खाता भी नहीं खोल सके। उनके अलावा विराट कोहली भी खुद को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिका पाए और जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
नितीश रेड्डी ने बनाए 41 रन
केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले। हालांकि, उनकी पारी भी जल्द ही समाप्त हो गई और 26 रन पर आउट हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन पंत ने सातवें विकेट के लिए 85 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी की। आखिर में पैट कमिंस ने ऋषभ पंत की एकाग्रता को तोड़ा और बाएं हाथ के बल्लेबाज को 37 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में भारतीय टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली।