Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीरपैंती में प्रशांत किशोर के मंच पर अफरा-तफरी, धंसते-धंसते बचा मंच, हजारों की भीड़ ने सुनी जन सुराज की बात

ByKumar Aditya

अप्रैल 24, 2025
IMG 20250424 101635

पीरपैंती, 24 अप्रैल 2025: जन सुराज यात्रा के तहत बुधवार को पीरपैंती प्रखंड के मलिकपुर स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रशांत किशोर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर जैसे ही कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने आगे बढ़े, वैसे ही मंच का दक्षिणी हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

बाल-बाल बचे प्रशांत किशोर, मंच की प्लाई कमजोर निकली
सौभाग्यवश, प्रशांत किशोर गिरने से बाल-बाल बच गए। बताया गया कि मंच पर लगाया गया प्लाईवुड काफी पतला था, जो भीड़ के दबाव और वजन को संभाल नहीं सका। हादसे के बाद प्रशांत किशोर को मंच के पास एक सुरक्षित स्थान पर बिठाया गया, जहां जिला अध्यक्ष अरविंद साह, विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम दास और अन्य नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।

चिलचिलाती धूप में 10 हजार की भीड़
मंच हादसे के बावजूद प्रशांत किशोर का संबोधन सुनने के लिए 10 हजार से अधिक लोग मैदान में डटे रहे। तेज धूप भी लोगों की जिज्ञासा को रोक नहीं सकी।

प्रशांत किशोर का वादा: ‘अबकी बार रोजगार बिहार में ही’
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “नेता और दल के जीतने से जीवन नहीं बदलता। हमने आपका हाथ पकड़ा है, ताकि आपके बच्चों का भविष्य सुधरे।” उन्होंने दावा किया कि जिन 10 लोगों को उन्होंने समर्थन दिया, वो सभी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दें।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *