चिकन में ज्यादा था नमक, शिकायत करने पर पति की पीट-पीटकर हत्या; पत्नी और साली गिरफ्तार

20240923 120655

बेतिया/चौतरवा। बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौतरवा गांव में मुर्गा में अधिक नमक की शिकायत पर हुए विवाद में पत्नी शहनाज बेगम (24) ने पति शमशेर आलम उर्फ लल्लू (35) की हत्या कर दी है। हत्या के बाद पत्नी ने छोटी बहन के साथ मिलकर शव को घर से थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया। घटना शनिवार देर रात की है।

रविवार सुबह शमशेर का शव उसके घर से 20 कदम की दूरी पर पुलिस ने बरामद किया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले में शमशेर की पत्नी व उसकी नाबालिग साली को गिरफ्तार किया गया है।

चिकन में नमक की शिकायत पर पत्नी ने की पति की हत्या

बताया जा रहा है कि शमशेर आलम गुजरात में काम करता था। कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। शुक्रवार को उसने बाजार से चिकन खरीदा और अपनी पत्नी शहनाज बेगम से कहा कि वे इसे अच्छे से बनाए। जब शमशेर खाने बैठा तो पत्नी ने पूछा कि चिकन कैसा बना है? शमशेर ने पत्नी को बताया कि ठीक बना है, इसमें नमक थोड़ा ज्यादा है। इतना सुनते ही शहनाज बेगम को गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर शहनाज ने घर में रखी एक रॉड से शमशेर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में शहनाज की नाबालिग बहन ने भी उसका साथ दिया। खाने बैठे शमशेर आलम के थाली में चिकन यूं ही पड़ा रह गया।

नमक को लेकर शुरु हुआ विवाद

बेतिया का रहने वाला शमशेर आलम गुजरात रहकर कमाता था. कुछ दिन पहले वह घर लौटा था. इस दौरान शुक्रवार को खाने में चिकन बना था लेकिन उसमें नमक की मात्रा ज्यादा थी. जिसकी शिकायत शमशेर आलम ने अपने परिवार में की. उसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान गुस्साई पत्नी ने लोहे का रॉड उठाकर उस पर वार कर दिया जिससे मौत हो गई.

साली ने भी दिया अपनी बहन का साथ

शमशेर की हत्या का आरोप उसकी पत्नी शहनाज बेगम और नाबालिग साली पर लग रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम उन लोगों ने शमशेर को देखा था. लेकिन शनिवार की सुबह घर के बाहर उसकी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बथवरिया थाना अध्यक्ष कामेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अन्य तथ्य सामने आएंगे.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

इस मामले में चौतरवा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि खाना को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. मारपीट में पति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन की जा रही है. आरोपी पत्नी और साली से पुलिस जानकारी ले रही है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.