Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में देर रात हूई आंधी बारिश, कल-परसों भी बारिश के आसार

ByKumar Aditya

सितम्बर 24, 2024
Weather bhagalpur

भागलपुर : जिले में सोमवार देर रात करीब एक बजे तेज आंधी के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई। इससे एक जोर जहां आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों के बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।

दरअसल, राहत शिविरों में रह रहे लोग पॉलीथिन शीट और शिविर के भवन की छत पर खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। आंधी व पानी से इनमें अफरातफरी का माहौल बन गया। इधर, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में 0.3-0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।

सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 4.8-4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

कल-परसों भी बारिश या ज्यादा बूंदाबांदी के आसार

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 व 26 सितंबर को आंशिक बदरी के बीच गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।