पटना: बड़ी खबर बिहार सरकार के तेजतर्रार आईएएस केके पाठक को लेकर है.उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत विधान पारिषद से की जायेगी और राज्यपाल से मिलकर उन्हें हटाने की मांग विधान पार्षद करेंगे।
केके पाठक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस देनेवाले विधान पार्षद सीपीआई के संजय कुमार सिंह हैं जिनके खिलाफ केके पाठक ने पेशन बंद करने का आदेश जारी किया था.शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ बयानबजी करने को लेकर शिक्षक संघ फुटाव के महासचिव के रूप में एमएलसी संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।
केके पाठक के इस आदेश के बाद से संजय सिंह के साथ ही कई विधान पार्षद और शिक्षक संघ नाराज है.इस मामले को लेकर आज बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक संघ के महासचिव अरुण कुमार भी हुए शामिल.बैठक में बिहार सरकार को चेतावनी.दी गयी है कि अगर शिक्षकों के अधिकारों का हनन बंद नहीं हुआ तो पूरे राष्ट्र के शिक्षक बिहार में धरना देंगे।
बैठक में यह फैसला लिया गया कि फूटाब के महासचिव MLC प्रो संजय कुमार सिंह KK पाठक के खिलाफ विशेषधिकार हनन की नोटिस विधान परिषद में लाएंगे.और बिहार के MLC राज्यपाल से मिलकर KK पाठक को अविलम्ब हटाने की करेंगें मांग करेंगे।