भागलपुर : आईपीएल के तर्ज पर भागलपुर में भी भागलपुर क्रिकेट लीग का आयोजन नवंबर में होगा।
यह मैच में कुल 6 टीमें भाग लेगी। इसको लेकर आयोजक एवं सभी टीम के कप्तान ने आज प्रेस वार्ता आयोजित किया था आज के प्रेस वार्ता में आयोजक विजय यादव ने कहा कि भागलपुर क्रिकेट लीग का यह तीसरा आयोजन है।
इस क्रिकेट मैच में शहर के साथ गांव के भी खिलाड़ी को मौका मिलेगा इस क्रिकेट मैच के पूर्व कहलगांव ,अकबरनगर ,जगदीशपुर में ट्रायल मैच होगा और इस ट्रायल मैच में जो भी खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन होगा उसे इस मैच में खेलने का मौका मिलेगा।
आज के इस प्रेस वार्ता में कप्तान बासुकीनाथ मिश्रा,शाहरुख ,सचिन कुमार सहित सभी टीम के ओनर एवं कप्तान शामिल थे।