पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड के ऐलान करने की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है. लेकिन बीसीसीआई इसमें देरी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आईसीसी के निर्देश का पालन करते हुए समय से टीम की घोषणा कर देंगे. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अब इसके लिए कुछ समय दिए जाने की मांग कर सकती है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दो से तीन दिन के अंदर भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.
कब होगा टीम का ऐलान?
आईसीसी अपने किसी भी टूर्नामेंट के लिए आमतौर पर 4 हफ्ते पहले सभी टीमों से अपने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान करने लिए कहती है. फिर इसमें बदलाव के लिए भी समय देती है. लेकिन पाकिस्तान और दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उसने 5 हफ्ते पहले ही सभी 8 टीमों से उनके स्क्वाड की मांग कर दी थी. उनसे 12 जनवरी अपनी टीम लिस्ट सौंपने को कहा था.
लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई इसमें एक हफ्ते की देरी कर सकती है. वह भारतीय टीम का स्क्वाड बताने के लिए आईसीसी के सामने कुछ समय देने की गुजारिश करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 18-19 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. बता दें इंग्लैंड के अलावा अभी किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है.
इंग्लैंड सीरीज के लिए कब होगा टीम का ऐलान?
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इन दोनों सीरीज के लिए भी अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक दो से तीन दिन में टी20 सीरीज के लिए टीम लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ उतारे गए खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है. वहीं वनडे सीरीज के लिए ऐलान में थोड़ी देरी हो सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अर्शदीप सिंह टी20 सीरीज में पेस अटैक को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इसके लिए आराम दिया गया है. वहीं सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी इसमें खेलने की उम्मीद कम ही. हालांकि, वो वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 1.5 साल के बाद वापसी कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.
शमी ने हाल ही में बंगाल की ओर से घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक शमी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्लीयरेंस मिल गई है. अगर ऐसा नहीं हुआ है तो कुछ दिन में मिल सकती है. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल वनडे सीरीज में दिख सकते हैं, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी अभी सिर्फ टी20 में ही नजर आएंगे.