Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TRP लिस्ट में मचेगी हलचल, टीवी के ये फेमस स्टार्स नए अंदाज में जीतने वाले हैं आपका दिल

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 161405201 scaled

आने वाले महीनों में टीवी के ये फेमस स्टार्स धमाकेदार शो के साथ वापसी करने वाले हैं। ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ में सुंबुल तौकीर से लेकर ‘मे आई कम इन मैडम’ में नेहा पेंडसे तक, टीवी के ये स्टार्स टीआरपी लिस्ट में धूम मचाने के लिए जल्द ही टीवी के नए शो और कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। सुंबुल तौकीर, विशाल सिंह राजपूत और नेहा पेंडसे अपने नए अंदाज से सभी को चौंकाने के लिए तैयार है। देखें लिस्ट…

सुंबुल तौकीर खान –

सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस से बाहर आने के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सुंबुल ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ के साथ टीवी शो में वापसी की है। यह शो सोनी टीवी पर आ रहा है। सुंबुल इस शो में काव्या उर्फ आईएएस अधिकारी के रोल में नजर आ रही है।

मिश्कत वर्मा –
एक्टर मिश्कत वर्मा लंबे समय के बाद सुंबुल तौकीर खान के साथ ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ से वापसी करेंगे। इस शो में मिश्कत और सुंबुल की लव केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

विशाल आदित्य सिंह –
‘चांद जलने लगा’ में विशाल आदित्य सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये शो कलर्स पर आएगा। विशाल को इसे पहले बिग बॉस में देखा जा चुका है।

मोहित मलिक –
मोहित मलिक ‘बातें कुछ अनकही सी’ के साथ वापस की है। मोहित के साथ सायली सालुंखे लीड रोल में हैं।

धीरज धूपर –
धीरज धूपर स्टार भारत पर ‘सौभाग्यवती भव’ का दूसरा सीजन कर सकते हैं, लेकिन अभी तक एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस शो के पहले सीजन में करणवीर बोहरा ने लीड रोल प्ले किया था।

नेहा पेंडसे –
नेहा पेंडसे ‘मे आई कम इन मैडम’ के नए सीजन से वापसी कर सकती हैं। मेकर्स ने पुरानी कास्ट के लोगों को अप्रोच किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *