Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गणतंत्र दिवस तक पूरे बिहार में रहेगा अलर्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 18, 2025
images 51

भागलपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक पूरे बिहार में अलर्ट रहेगा। खुफिया विभाग ने प्रदेश में एआईएसएस, आतंकवादी और उग्रवादी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश सभी जिलों को दिया है।

विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी डीएम, एसएसपी और रेल एसपी को पत्र भेजा है। साथ ही आईजी, डीआईजी और कमिश्नर को भी पत्र दिया गया है। स्पेशल ब्रांच ने जिलों को भेजे गए पत्र में उनके जिले या आसपास के जिलों में घटित हुई पुरानी घटनाओं की जानकारी भी भेजी है। इसमें भागलपुर से सटे मुंगेर, बांका और जमुई जिले में हुए उग्रवादी हमले का जिक्र है। यही वजह है कि भागलपुर और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त ने बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय जिले में विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है। इन जिलों में 23 जनवरी से एस ड्राइव चलाने का भी निर्देश मिला है। खुफिया विभाग ने रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, टेम्पो स्टैंड और सिनेमा हॉल के पास निगरानी की हिदायत दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *