आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में दुनिया भर की तमाम क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए इंडिया पहुंच चुकी है और सभी टीमें कम से कम अपना एक मैच भी अब तक खेल चुकी हैं। लेकिन इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में कोई ओपनिंग सेरेमनी ही नहीं हुई थी। लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ये कमी पूरी करने जा रहा है। हालांकि कोई ऑफिशियल सेरेमनी नहीं होगी, इस मैच के दौरान बॉलीवुड के सितारे धमाल मचाएंगे।
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत-पाकिस्तान से भिड़ने वाले हैं। इस महामुकाबले को देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों के भी अहमदाबाद पहुंचने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन और थलाइवा रजनीकांत और अरिजीत सिंह इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडिम पहुंचेंगे।
ओपनिंग सेरेमनी की थी खबरें
वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले खबरें थीं कि इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी। कहा जा रहा था कि इस दौरान रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोसले, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगे। हालांकि, बाद में विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। बाद में खबरें भी आईं कि ओपनिंग सेरेमनी भले न हुई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।