Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में होगी बंपर बहाली ; बिजली कंपनी में 4016 पदों पर नियमित बहाली होगी

ByKumar Aditya

सितम्बर 25, 2024
job vacancy e1692762280611

बिहार : सूबे की बिजली कंपनियों में अब 2600 की जगह 4016 नये पदों पर नियमित बहाली होगी। इसके लिए एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https//www.bsphcl.co.in/ पर उपलब्ध कराया जाएगा।

हालांकि, जून-जुलाई में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से उसी पद के लिए आवेदन की जरूरत नहीं होगी। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या करीब 2000 बढ़ा दी गयी है।

अब तकनीशियन ग्रेड थ्री में 2000 की जगह 2156 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क में 300 की जगह 740 पद, कॉरेस्पांडेस क्लर्क में 150 की जगह 806 पद, स्टोर असिस्टेंट में 80 की जगह 115 पद और सहायक व कनीय अभियंताओं में 40-40 पदों की जगह क्रमश 86 और 113 पदों पर नियमित बहाली होगी।

तकनीशियन ग्रेड तीन पदों पर बहाली के लिए मैट्रिक व इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आधारित होगी, जिसकी सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading