इस वर्ष होगी बंपर भर्तियां ,800 नए अस्पताल शुरू होंगे: मंगल पांडेय

Mangal Pandey

पटना। नववर्ष स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा। विभाग में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी। मंगलवार को विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही, नए साल में राज्य में 800 छोटे-बड़े नए अस्पताल भवनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। नए साल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री पांडेय ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के लक्ष्य को समय पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया। विक्रम, मोहनिया और महेशकोट में ट्रामा सेंटर को बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर क्वालिटी के कैमरा लगाए जाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts