पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. मंत्री परिषद की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार बिहार सरकार शिक्षकों की बंपर बहाली निकालेगी. कक्षा 6 से 12वीं तक कुल 69 हजार 692 शिक्षक पद का क्रिएशन किया है।
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 के तहत शिक्षक की नियुक्ति होगी. प्लस टू में कुल 31 हजार 982, हाई स्कूल में कुल 18,830 और मध्य विधायक में कुल 18 हजार 880 शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा कराकर शिक्षक नियुक्त करेगा।
शिक्षा सेवक का मानदेय बढ़ा है. 11 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर इसे 22 हजार कर दिया गया है. हर वर्ष 5 फीसद वार्षिक वृद्धि होगी. विकास मित्रों के मानदेय में भी इजाफा किया गया है. 13 हजार 700 प्रति माह से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है. सैप (SAP) जवानों के मानदेय में भी इजाफा किया गया है. जूनियर कमीशंड ऑफिसर को 20 हजार 700 की जगह अब 23 हजार 800 रुपये मिलेंगे. वहीं सैप जवानों का मानदेय 17 हजार 250 से बढ़ाकर 19 हजार 800 कर दिया गया है।