WeatherBihar

बिहार के 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अगले 5 दिन तक बरसात का अलर्ट, पढ़ लीजिए

Google news

बिहार में बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. बुधवार को राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना रहा. हालांकि इस दौरान वज्रपात भी हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है. इधर मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

इन जिलों में अलर्टः मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गोपालगंज, सिवा न, सारण, वैशाली, बक्सर, रोहतास, जमुई आदि जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

मानसून हुआ सक्रियः जुलाई महीने में मानसून कमजोर रहा. पूरे महीने में कुल 316.3 मिमी ही बारिश हुई जबकि 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था. लेकिन अगस्त का महीना शुरू होते ही मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अगस्त के पहले सप्ताह में ही बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. अगले 5 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना है।

वज्रपात में कई लोगों की मौतः बुधवार को बिहार में वज्रपात में कई लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात ने औरंगाबाद में 4, रोहतास में 2, छपरा में एक, नालंदा में एक की जान ली. इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए जिनका इलाज किया जा रहा है।

GridArt 20240801 172952103 jpg


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण