Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में भयंकर बारिश के साथ गिरेगा ठनका, 4 जिलों में मचेगी आफत, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

75120 weatherforecastmain min

बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है.पटना के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बादलों ने घेरा बना रखा है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ में झमाझम बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिया चक्रवात ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. बारिश कहीं राहत बन रही है तो कहीं आफत. आईएमडी के अनुसार

मौसम विभाग ने बिहार में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वे मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 26 सितंबर को किशनगंज, अररिया, सुपौल, बांका, जमुई, नवादा जिले में भारी बारिश हो सकती है।

मुंगेर,सीतामढ़ी,शिवहर,नवादा,लखीसराय,जमुई,दरभंगा,मधुबनी,सुपौल,अररिया,पूर्णिया,किशनगंज और कटिहार में बज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।

छपरा,बक्सर, आरा वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मूंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार में नदियां उफान पर हैं. यहां बाढ़ के हालात हैं.ऐसे में बारिश से स्थिति बिगड़ने का अनुमान है. पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार में गंगा उफान पर हैं. लोग जैसे तैसे गुजारा कर रहे हैं. ऐसे में झमाझाम बारिश से बाढ़ पीडितों की परेशानी बढ़ेगी।

बिहार के चार जिलों में बारी बारिश हो सकती है. किशनगंज, अररिया, पूर्णियों के लोगों को खास तौर पर सावधान किया गया है।