Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

GridArt 20230618 163010643

बिहार में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर मानसून की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की एक टफ लाइन जेसमलर, अजमेर, गुना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए बंगार की खाड़ी से गुजरेगी. अरब सागर की हवा सीधे बंगाल की खाड़ी होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी. इस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य में झमाझम बारिश भी होगी।

वज्रपात को लेकर येलो अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. अगले 5 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है।

इन जिलों में आज होगी बारिशः पटना, आरा, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, अरवल, सासाराम, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, और पश्चिमी चंपारण में बारिश होगी. लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका में भी बारिश और ठनका गिरने की संभावना है।

5 दिनों तक बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई यानी आज से 5 दिन तक झमाझम बारिश होगी. इस दौरान राज्य के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार को बारिश में पटना का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 28.5 दर्ज किया गया।

अगले पांच दिनों तक राज्य का तापमानः अगले 5 दिनों तक 24 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी तरह 25 जुलाई को अधिकतम 36 और न्यूनतम 29 डिग्री, 26 और 27 जुलाई को 36, 30 डिग्री, 28 जुलाई को 35, 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।