केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि एक साल से भी कम समय में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दल एक साथ ‘मिलकर’ लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पासवान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
पत्रकारों ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आए इस प्रस्ताव के बारे में पूछा कि ‘हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं। हाजीपुर के सांसद पासवान ने कहा, “कुछ लोग राजग में दरार पैदा करने का सपना देख रहे हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। राजग का कोई भी सहयोगी विपक्षी गठबंधन के साथ नहीं जा रहा है।” उन्होंने कहा, “बिहार में राजग के सभी पांच सहयोगी दल विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे और (243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की) 225 से अधिक सीट जीतेंगे।”
गौरतलब है कि बिहार में राजग में मुख्यमंत्री की पार्टी जनतादल यूनाइटेड (जदयू), भाजपा, लोजपा(रामविलास), केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब एक निजी समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान जब यह पूछा गया कि क्या राजग बिहार में महाराष्ट्र जैसी रणनीति अपनाएगा जहां वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव में उतरा और भारी जीत हासिल की तब पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने जवाब दिया था, ‘‘हम एक साथ बैठेंगे और इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे। एक बार जब हम निर्णय ले लेंगे, तो हम आपको बताएंगे।” शाह के इस गोलमोल जवाब से यहां के राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।