भागलपुर में काली पूजा विसर्जन के दौरान नहीं रहेगा अंधेरा
इस बार काली पूजा विसर्जन यात्रा में लोहिया पुल रात में भी चकाचक रहेगा। डीएम ने जेनरेटर से सभी खंभों पर लगी लाइट को जलाने का निर्देश दिया है। साथ ही विसर्जन मार्ग के सभी हाई मास्ट लाइट भी जेनरेटर से जलेंगे। डीएम ने यह निर्देश विसर्जन यात्रा को लेकर शहरी क्षेत्र में बिजली कटौती से उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए दिया है।
गुरुवार को समीक्षा भवन में जिला शांति समिति की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी पूजा समितियों से लाइसेंस में दिए गए समय के मुताबिक विसर्जन शोभायात्रा निकालने को कहा। डीएम ने कहा, परबत्ती की काली प्रतिमा यदि समय से स्टेशन चौक आ जाए तो तमाम प्रतिमाएं समय से मुसहरी घाट पहुंच जाएंगी। इस पर परबत्ती काली पूजा समिति के अध्यक्ष ज्योतिष मंडल ने भरोसा दिया कि प्रतिमा रात नौ बजे तातारपुर चौक और रात 12 बजे स्टेशन चौक पहुंच जाएगी। डीएन ने कहा विवादास्पद विषयों पर आधारित झांकियों की अनुमति नहीं मिलेगी।
सभी संवेदनशील जगहों पर रहेगी पारा मिलिट्री की तैनाती बैठक में बैरियर पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग भी उठी। समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि पचास-सौ की संख्या में शस्त्रत्त् के साथ आए युवाओं का हुजूम हरेक बार बैरियर तोड़ देता है। इसलिए तीनों बैरियर अजंता सिनेमा, मोजाहिदपुर और डिक्शन चौक पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाए। बमकाली प्रतिमा के साथ विशेष सुरक्षा की भी मांग की गई। इस पर एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि इस बार चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती रहेगी।
प्रतिमा विसर्जन मार्ग में पेड़ों की छंटाई का काम शुरू हो गया है। वहीं मुसहरी घाट पर कृत्रिम तालाब को आकार बढ़ाने का भी काम शुरू हो गया है। योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद को यह जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि सफाई का काम तेजी से कराया जा रहा है। विसर्जन घाट जहां भी बनाए जा रहे हैं वहां भी सफाई करायी जा रही है। नगर निगम से तालाब का आकार बढ़ाने और पेड़ों की छंटाई का काम शुरू हो गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.