Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
Power cut

भागलपुर। फेस्टीव सीजन से पहले शहरी क्षेत्र में बिजली संसाधनों के मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। इसके तहत सोमवार सभी बिजली सबडिवीजनों में काम कराया जाएगा। इसके लिए शहर के आधा दर्जन से अधिक फीडरों की बिजली रखी जाएगी।

बरारी फीडर सुबह 9 बजे से एक बजे तक एवं वाटर वर्क्स फीडर दिन के 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बरारी रोड में तार बदलने का काम होगा। वहीं, यह काम जवारीपुर में भी होगा। इस कारण से तिलकामांझी फीडर को सुबह 09 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा जाएगा। वहीं, शीतला स्थान चौक से बाल्टी कारखाना चौक तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी नाथनगर के सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार, मोजाहिदपुर के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार और तिलकामांझी के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने दी।