पटना। राजद ने दावा किया कि प्रदेश में राजद की सरकार बनने पर पलायन नहीं होगा। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में राजद की सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
प्रसाद ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा। उन्होंने नारा दिया कि ह्यश्रमिकों का बल, राष्ट्रीय जनता दल। वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने रूटीन स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार की शाम को दिल्ली रवाना हुए। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद डॉ. मीसा भारती भी दिल्ली गयी। दिल्ली रवाना होने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे और किसानों को दिए जाने वाली सहायता राशि देने से जुड़े सवाल पर तंज किया और कहा कि, ‘अच्छा है आ रहे हैं, अभी तक नहीं दिए थे तो अब देंगे, अच्छा है।’