भागलपुर। होली के दिन यानी शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का ओपीडी बंद रहेगा। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि प्रखंड, रेफरल, अनुमंडलीय व सदर अस्पताल से लेकर शहरी पीएचसी का ओपीडी होली के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। लेकिन अस्पतालों में इंडोर व इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी।
इसको लेकर अस्पताल के प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है कि इमरजेंसी में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी जाये। बिना इलाज कोई मरीज वापस नहीं होना चाहिए।
सुपर स्पेशियलिटी का ओपीडी भी रहेगा बंद
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने होली के उपलक्ष्य पर मायागंज से लेकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ओपीडी बंद करने का ऐलान किया है। इस बाबत उन्होंने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मायागंज अस्पताल में इमरजेंसी व इंडोर सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी।