बिहार के 24 जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा, पटना में आज बादलों को देखिए, कल से मानसून की बारिश

Monsoon Rainfall 001 1600 shutterstock 165302403316x9 1

मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 24 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. कोसी सीमांचल के साथ-साथ उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण बिहार में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण पटना आदि जिलों में गर्मी महसूस की जा रही है।

सिर्फ कोसी सीमांचल में बारिशः राजधानी पटना में सोमवार को तेज धूप के कारण गर्मी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. हालांकि शाम में पटना के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के अनुसार पटना में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है इस कारण बारिश नहीं हो रही है. राज्य के कोसी-सीमांचल इलाकों में जमकर बारिश हो रही है।

बारिश के बाद भी पटना में गर्मीः सोमवार को बारिश की बात करें तो पटना के बाढ़ में 2.5 और पंडारक में 0.8 मिमी बारिश हुई. हालांकि गर्मी जारी रही. तापमान में 1 डिग्री बढोतरी दर्ज की हई. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम पारा सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा रहा।

24 जिलों में बारिश की संभावनाः मंगलवार को भी पटना में गर्मी रहेगी. हालांकि बुधवार के लिए राहत भरी खबर है. इस दिन कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मंगलवार को कोसी सीमांचल के अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान में बारिश और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बांका, भागलपुर, जमुई सहित 24 जिलों में बारिश की संभावना है।

इन जिलों में हीटवेवः पटना सहित दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ है. इस कारण इन इलाकों में मंगलवार को भी गर्मी पड़ने वाली है. इसमें पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, भोजपुर, नालंदा आदि जिला हीट वेव की चपेट में रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.