Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना समेत इन 14 जिलों में होगी बारिश, गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज

ByLuv Kush

दिसम्बर 25, 2024
Rain

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अब तक कड़ाके की ठंड से दूर बिहार में बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की आशंका है। राजधानी पटना समेत राज्य के 14 जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है।

पटना समेत इन 14 जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 72 घंटों में इन 14 जिलों में बारिश की आशंका है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, फिलहाल दिसंबर समाप्ति की ओर है लेकिन कड़ाके की ठंड अब तक नहीं पड़ी है। यह रबी फसलों के लिए नुकसानदायक भी कहा जा रहा है।

NDimgbbfff1753ea94c599d3972b92dbec45d20

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 40-72 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण 27 से 29 दिसंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल तथा दक्षिण-मध्य भागों के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की आशंका है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *