बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अब तक कड़ाके की ठंड से दूर बिहार में बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की आशंका है। राजधानी पटना समेत राज्य के 14 जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है।
पटना समेत इन 14 जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 72 घंटों में इन 14 जिलों में बारिश की आशंका है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, फिलहाल दिसंबर समाप्ति की ओर है लेकिन कड़ाके की ठंड अब तक नहीं पड़ी है। यह रबी फसलों के लिए नुकसानदायक भी कहा जा रहा है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 40-72 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण 27 से 29 दिसंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल तथा दक्षिण-मध्य भागों के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की आशंका है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार हैं।