बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, दो जिले के लिए यलो अलर्ट

GridArt 20240519 200202133

बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया है।

19 जिलों में बदलने वाला है मौसम : पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 24 मई तक उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली,, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

दक्षिण बिहार में जारी रहेगी गर्मी : शेष जिलों में मौसम गरम रहेगा. हालांकि उत्तर में हुई बारिश का असर दक्षिण बिहार के जिलों में भी नजर आएगा. पारा थोड़ा लुढ़कता नजर आ रहा है. फिलहाल अगले कुछ घंटों में बांका और जमुई में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है।

समय पर आएगा मानसून : बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पहले से ही इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD के मुताबिक मानसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है. सबकुछ सही रहा तो बिहार में 15 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव के चलते उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. सीमांचल का हिस्सा और उत्तरी बिहार में गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts