अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में होगी भर्ती, इस दिन तक करें ऑनलाइन आवेदन

Indian Army

भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना तमाम नौजवानों का सपना होता है। पहले हर वर्ष सेना में भर्ती निकलती थीं और हजारों की संख्या में जवान भर्ती किए जाते थे। हालांकि कोरोनाकाल के दौरान इस पर रोक लगा गई। इसके बाद पिछले वर्ष सेना में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना आई। इसको लेकर तमाम विवाद हुए।

अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च तक खुला रहेगा। आनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान किया जाना है। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी।

भर्ती के लिए इस बार दो नए नियम

ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा है। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इस बार से दो नए नियम हैं। इस बार से अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.