उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 24 हजार 811 पदों पर होगी नियुक्ति, 1 हफ्ते में आएगा रिजल्ट

Teachers Biharvoice

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के 24 हजार 811 पदाें पर नियुक्ति करेगा। आयोग ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर संशोधित रिक्ति वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

संगीत में 918, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, गणित में 1220, रसायन शास्त्र में 3742, मैथिली में 188, प्राकृत में 153, पाली में 87, इतिहास में 1752, अर्थशास्त्र में 339, मनोविज्ञान में 1430, राजनीति शास्त्र में 1281, व्यवसाय में 443, मगही में 106, भोजपुरी में 186, दर्शनशास्त्र में 121, गृहविज्ञान में 593 पद चिह्नित किए गए हैं।

वहीं, संस्कृत में 919, भूगोल में 407, वनस्पति शास्त्र में 1485, जंतु विज्ञान में 777, भौतिकी में 1961, हिंदी में 1358, फारसी में 311, बांग्ला में 24, उर्दू में 1214, लेखा में 212, अंग्रेजी में 1851, समाज शास्त्र में 462, अरबी में 190 तथा कंप्यूअर में 931 पद चिह्नित किए गए हैं।

बैकलॉग पदों पर भी होगी नियुक्ति

इसमें आरक्षित श्रेणी के बैकलॉग पदों को भी शामिल किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए छह हजार 483, अनुसूचित जनजाति के लिए 484, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चार हजार 952, पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 276, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 348 तथा सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 49 पद चिह्नत हैं।

तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तहत प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों का परिणाम जारी किया जा चुका है। आयोग सूत्रों के अनुसार विभाग से श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या प्राप्त होने के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परिणाम एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.