पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दिए खास निर्देश
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देशानुसार पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने हेतु अंतर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिला की पुलिस, प्रशासन एवं खनन टीम द्वारा आज संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा नियंत्रण कक्ष एवं बैरियर के स्थान का आकलन किया गया। ट्रकों की गलत दिशा में आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई हेतु टीम द्वारा संयुक्त प्रस्ताव दिया जाएगा। टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर 2; थानाध्यक्ष, बिहटा; खान निरीक्षक, बिहटा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोईलवर, थानाध्यक्ष, कोईलवर एवं जिला खनन अधिकारी, भोजपुर शामिल थे।
अधिकारियों को तात्कालिक एवं दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश
ज़िलाधिकारी, पटना ने कहा कि नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर-से-बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार तत्पर है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को तात्कालिक एवं दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बिहटा-भोजपुर सीमा पर यातायात एवं ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सीमा पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने हेतु दोनों जिला के अधिकारियों ने आज संयुक्त निरीक्षण किया है। नियंत्रण कक्ष में पुलिस एवं खनन टीम के प्रतिनिधि रहेंगे। साथ ही, बिहटा कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए बिंदुओं की पहचान की गई है। निरीक्षी अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव को तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस पर जनहित में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता के लिए सुचारू परिवहन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन के अधिकारी इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.