छठ के बाद वापसी में मिलेगी राहत, रेलवे ने 5 गुणा अधिक ट्रेन चलाने का लिया निर्णय, हाजीपुर जीएम पहुंचे बक्सर स्टेशन

GridArt 20231118 172117324

बक्सरः छठ पूजा 2023 को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रिजर्वेशन होने के बावजूद लोग बाथरूम में बैठकर सफर कर रहे हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि वापसी के लिए 5 गुणा अधिक ट्रेनें चलायी जाएगी. शनिवार को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे रेलवे जीएम ने इसकी जानकारी दी. कहा की यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।

वापस लौटने में मिल सकती है राहतः हाजीपुर जोन के रेलवे जीएम अनिल कुमार खंडवार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते उन्होंने कहा कि जो ट्रेनों में लोगों को असुविधा हुई है. उसको देखते हुए पिछले साल की अपेक्षा इस साल छठ पर्व को संपन्न कर वापस लौटने वाले लोगों के लिए अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी. जब तक एक-एक यात्री ट्रेनों में नहीं बैठ जाते हैं. तब तक ट्रेन स्टेशन से नहीं खुलेगी।

छठ पूजा के बाद वापसी के लिए पिछले साल से पांच गुणा अधिक ट्रेन चलाई जाएगी. किसी भी यात्री को परेशानी न हो उसका विशेष ख्याल रखते हुए स्थानीय स्टेंशन प्रबन्धक को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. स्पेशल ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. 30 नवम्बर तक वापस लौटने वाले लोगों के लिए पहले की अपेक्षा 5 गुणा अधिक ट्रेनें चलाई जाएगी.”-अनिल कुमार खंडवार, जीएम, हाजीपुर

काफी परेशानी में हो रहा सफरः चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुवात हो गई है. दूसरे दिन खरना का प्रसाद खाने के साथ व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी. छठ के मौके पर बिहार आने वाली ट्रेन में काफी भीड़ दिख रही है. शुक्रवार को बक्सर स्टेशन पर पहुंची ट्रेनों में लोग भेड़ बकरी तरह ठूसे हुए थे. कुछ लोग गेट पर लटके थे तो कुछ लोग बाथरूप को अपनी सीट बनाए हुए थे. काफी परेशानियों के बाद 24 घंटे का सफर तय किया जा रहा है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.