बिहार में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
आज 23 दिसंबर है और आमतौर पर दिसंबर के अंतिम महीने में शीतलहर की स्थिति देखी जाती थी, लेकिन इस बार अभी तक पूर्व की तरह ठंड महसूस नहीं की जा रही. राज्य के सभी जिलों में आसमान साफ और दिन में धूप निकल रही है. राज्य के तापमान में कमी तो आई है, लेकिन मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी समान्य से दो -तीन डिग्री तापमान अधिक है और यह स्थिति अगले 4 दिनों, यानी 26 में दिसंबर तक रहने वाली है.
इसके बाद 27 दिसंबर से राज्य के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा और राज्य में शीतलहर की स्थिति बनने वाली है. इसकी शुरुआत राज्य के कई जिलों में बारिश से होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 4 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. एक से 2 डिग्री तापमान की कमी और बढ़ोतरी होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बीते रविवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित किया है. उपग्रही तस्वीर के अनुसार समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद हो चुका है. हालांकि बिहार में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. यही वजह है कि आज मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
28 दिसंबर को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ 27 दिसंबर से सक्रिय रूप से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उसके आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने वाला है. इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में फिर से बर्फबारी की शुरुआत होगी और ठंडी हवाएं बिहार में प्रवेश कर जाएगी. इससे राज्य के मौसम में भी बदलाव आएगा.
28 दिसंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाकों के बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर में हल्की या कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा की भी चेतावनी दी गई है. यहां भी ठंडी हवाएं चलेंगी. बिहार में शीतलहर का प्रवेश 28 दिसंबर से होने की संभावना बन रही है. उम्मीद है कि नए साल से कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
कहां कितना रहा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में हल्का या बहुत हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन दिन में धूप निकलेगी. बीते शनिवार की अपेक्षा रविवार को न्यूनतम तापमान में डेढ़ से 2 डिग्री की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट रही.
रविवार को न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सबसे काम समस्तीपुर और डेहरी में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन, अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया और 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ सबसे अधिक तापमान 29.02 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पटना में 0.3 डिग्री की गिरावट के साथ 12.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.