नए साल के अवसर पर पटना जू में होगी विशेष व्यवस्था, खुलेंगे 12 अलग टिकट काउंटर
नए साल के मौके पर पटना जू और शहर के प्रमुख पार्कों में बड़ी संख्या में लोगों के आगमन की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और नए टिकट काउंटरों की व्यवस्था की गई है। पटना जू में नए साल के दिन भीड़ को संभालने के लिए 12 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
वहीं, जू के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया कि गेट नंबर एक और दो के पास लगे इलेक्ट्रॉनिक गेट से विजिटर्स की एंट्री पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जू के अंदर मॉनिटरिंग के लिए करीब 100 कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें रेंजर, फॉरेस्टर, और गार्ड भी शामिल हैं। टिकट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होंगे, ताकि लोगों को प्रवेश में असुविधा न हो।
पटना के प्रमुख पार्कों में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है। ईको पार्क में 8 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए जाएंगे, जबकि अन्य 40 पार्कों में सुरक्षा के लिए 100 कर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, शिवाजी पार्क, और अमृत पार्क शामिल हैं।
नए साल के दिन, विशेष रूप से 1 जनवरी को, ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और शिवाजी पार्क सहित 15 प्रमुख पार्कों में टिकट शुल्क में 50% की वृद्धि की गई है। बाकी पार्कों में सामान्य शुल्क लागू रहेगा। यह निर्णय अतिरिक्त सुविधाओं और व्यवस्थाओं की लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर जोर सभी पार्कों और पटना जू में पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.