बिहार के इन 3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अवॉर्ड, पढ़ें शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान

sitamarhi teacher dwijendra kumar suman will get national award three teachers nominated from bihar 1693120409

5 सितंबर को केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए देश के 50 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की सूची जारी की गई है. इस सूची में तीन शिक्षक बिहार से हैं. इनमें किशनगंज के उच्च विद्यालय सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी, सीतामढ़ी के बाजपट्टी के बनगांव बाजार के मध्य विद्यालय मधुबन के द्विजेंद्र कुमार और कैमूर के आदर्श गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ के शिक्षक अनिल कुमार सिंह का नाम शामिल है.

शिक्षा के प्रति समर्पण और लगन की वजह से इनका चयन इस राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए हुआ है. इन शिक्षकों का चयन बिहार के लिए बड़ी बात है. इन तीनों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. साथ ही 5 सितंबर को जिस मंच पर यह पुरस्कार दिया जाएगा, वहां बिहार का प्रतिनिधत्व होगा.

किशनगंज की कुमारी गुड्डी
प्लस टू हाई स्कूल सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उनके नाम की घोषणा होते ही आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है. शिक्षिका गुड्डी, महिला उत्थान सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं और छात्रों को अवगत कराने और जागरूकता फैलाने में आगे रही हैं. इनके इस काम की चर्चा राज्य स्तर पर भी होती है. यही वजह है कि इन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है.

सीतामढ़ी के द्विजेंद्र कुमार
बाजपट्टी प्रखंड के एमएस मधुबन के हेडमास्टर द्विजेन्द्र कुमार का नाम भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की सूची में शामिल है. द्विजेन्द्र कुमार के जनसरोकार में किए गए काम को लेकर बिहार में खूब चर्चा है. गांव के जलस्तर को बनाए रखने के लिए इन्होंने स्कूल में सात सोख्ता का निर्माण करवाया था. इस वजह से जिले का नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ था. 2017 में भी राजकीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं.

कैमूर के अनिल कुमार सिंह
रामगढ़ के आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह का चयन भी इस सम्मान के लिए हुआ है. शिक्षा के प्रति समर्पण और छात्रों और अभिभावकों से साथ अच्छे व्यवहार के कारण वे राजकीय सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही देश के 100 से भी ज्यादा शिक्षकों के बीच हुए ऑनलाइन प्रेजेंटेशन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts