साल 2024 में social Media पर छाए रहे भारत के ये 5 लोकप्रिय शिक्षक, क्या रही वजह, जानने के लिए यहां देखें लिस्ट.

InShot 20241211 222704238
साल 2024 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। साल खत्म होने के साथ ही पीछे कुछ खट्टी-मीठी यादें रह गई हैं। इन यादों में भारत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल रही हैं, जिन्हें अलग-अलग वजहों से गूगल पर सबसे अधिक खोजा गया है। इस लेख में हम ऐसे ही टॉप 5 भारतीय शिक्षक की लिस्ट देखेंगे, जो वर्ष 2024 में सोशल मीडिया के hero रहे।  कौन-से हैं वे 5 शिक्षक और क्या रही सोशल मीडिया के hero बनने की वजह, जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
वर्ष 2024 में सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा में रहे 5 भारतीय शिक्षक, जिनके अद्भुत टीचिंग स्टाइल के अलावा उनके reels और मोटिवेशनल वीडियो को लोगो ने खूब पसंद किया, आइए जानते है उनके बारे में….
कौन है ये 5 शिक्षक जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं…
(1) खान सर..
नए जमाने के वर्चुअल शिक्षकों की चर्चा हो और पटना वाले खान सर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध को लेकर एक बार फिर से खान सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे।
(2) आरके श्रीवास्तव…
1 रु फीस में पढ़ाकर सैकड़ों स्टूडेंट्स को इंजीनियर बनाकर आरके श्रीवास्तव ने वर्ष 2024 में खूब सुर्खिया बटोरा। भारत की कई राष्ट्रीय मीडिया ने भी इनकी स्टोरी को खूब लगाया। इनके शैक्षणिक कार्यशैली के अलावा इनके Motivational video को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN,
वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।
दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।
(3) डॉ. विकास दिव्यकीर्ति..…
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं, जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं। वर्ष 2024 में इनकी चर्चा उस समय जोर पकड़ लिया जब दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई थी।
(4) अलख पाण्डेय..
यूपी के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एजुकेशन प्लैटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। लाखों स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के तरीके के दीवाने है। Neet परीक्षा में हुए स्कैम राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें स्टूडेंट्स को न्याय दिलाने के लिए सबसे आगे आकर अलख पांडेय खड़े रहे, इस मुद्दे के चलते अलख पांडेय सोशल मीडिया पर वर्ष 2024 में छाए रहे।
(5) अवध ओझा ….
यूपीएससी की तैयारी कराने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा वर्ष 2024 में उस समय फिर एक बार चर्चा में आए जब उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।  अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके अपनी नई पारी शुरू करने का एलान किया।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.