बिहार के इन 66 शिक्षकों को मिला सम्मान, ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र,जानें….

IAS S SiddharthIAS S Siddharth

बिहार के 66 शिक्षकों को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया है. शिक्षा विभाग ने 66 शिक्षकों को जनवरी 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.

कुल 66 शिक्षकों ने जनवरी में किया बेहतर कार्य 

बिहार के कुल 66 शिक्षकों में वैशाली के एक शिक्षक को प्रखंड का बेहतर शिक्षक घोषित किया गया है. वहीं, सुपौल दो, सीतामढ़ी के पांच, सारण दो, समस्तीपुर दो, सहरसा एक, रोहतास एक, पूर्णिया दो, पूर्वी चंपारण चार, पटना तीन, पश्चिम चंपारण दो, नालंदा तीन, मुजफ्फरपुर दो, मुंगेर एक, मधुबनी दो, मधेपुरा तीन, लखीसराय दो, किशनगंज पांच, खगड़िया-7, कटिहार दो, कैमूर तीन, गोपालगंज एक, गया दो, दरभंगा पांच ,भोजपुर एक, बेगूसराय एक और अरवल के एक शिक्षक को प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया गया है.

whatsapp