बिहार के ये 98 अमृत स्टेशन विकसित होंगे, केंद्र सरकार 3 हजार करोड़ रुपये करेगी खर्च….

IMG 0529IMG 0529

बिहार में 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 अमृत रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। बिहार में रेलवे के विकास को नई रफ्तार देने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रकट किया।

उप उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में रेल परियोजनाएँ लागू करने में तेजी और 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि  2014 से बिहार में 1,832 किलोमीटर नई पटरियाँ बनाई गईं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि  बिहार में रेल लाइन 100% विद्युतीकृत हैं,  चालू परियोजनाएँ (नई पटरियाँ): 57 परियोजनाएँ; 5,346 किमी; 86,458 करोड़ । 2014 से उपलब्ध कराई गई यात्री सुविधाएँ: ○ लिफ्ट: 66 ○ एस्केलेटर: 74 ○ वाईफाई (स्टेशनों की संख्या): 393 ● बिहार में 22 अद्वितीय ठहराव वाले 15 जिलों को कवर करते हुए 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं ● 1 अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल), बिहार में 11 अद्वितीय ठहराव वाले 4 जिलों को कवर करती है।

प्रस्तावित अमृत स्टेशन

अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरहिया, बरौनी, बाढ़, बारसोई जंक्शन, बेगुसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहार शरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज ,बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, झंझारपुर, कहलगांव, करहगोला रोड, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज, कुदरा, लाभा, लहेरिया सराय, लक्खीसराय, लखमीनिया, मधुबनी , महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मोकामा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पाटलिपुत्र, पटना, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमाल, सकरी, सलौना , सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तारेगना, ठाकुरगंज, थावे, अररिया कोर्ट, चकिया, नवादा, मोतीपुर, एकमा है।

स्टेशन पुनर्विकास प्रगति: गया 296 करोड़, मुजफ्फरपुर 442 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सीतामढी 272 करोड़,  दरभंगा 340 करोड़, कुल लागत 1,555 करोड़

whatsapp