अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आज शाम एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और मंत्रिमंडल में भी कई मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के कई सांसदों को भी मंत्री बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री सचिवालय से अब तक जिन-जिन लोगों के पास मंत्री बनने का फोन कॉल आया है उसमें हम पार्टी के जीतन राम मांझी, लोजपा के चिराग पासवान, जदयू के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का नाम शामिल है. वही गज्जू के वरिष्ठ नेता संजय झा के पास अब तक मंत्री बनने को लेकर कोई फोन कॉल नहीं आया है.
लोकसभा चुनाव 2024 बाद केंद्र में रविवार को बनने वाली नयी सरकार का स्वरूप बिहार फार्मूले पर आधारित होगा. सरकार का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे. नयी सरकार में बिहार से जदयू और भाजपा के मंत्रियों की संख्या बराबर की होगी. लोजपा आर के चिराग पासवान और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को भी मंत्री पद मिलेगा.
पांच सांसदों वाले चिराग के दल को राज्य मंत्री का एक और पद मिल सकता है. बिहार में एनडीए सरकार के गठन में जिस फार्मूले का इस्तेमाल हुआ, वहीं केंद्र की एनडीए सरकार में भी दिखेगा. रविवार की शाम सवा सात बजे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार स्थायी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. प्रधानमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण समाराेह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.