Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘भगवान का भी डर नहीं है इन लोगों को…’ Ambani के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंची Disha Patani को यूजर्स ने लगाई फटकार

BySumit ZaaDav

सितम्बर 20, 2023
GridArt 20230920 160013925

पूरे देश में इस वक्त बप्पा का स्वागत किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों भक्ति में लीन हैं। ऐसे में अंबानी (Ambani Family) परिवार ने भी अपने घर बप्पा को बिठाया है। अब अंबानी परिवार ने सभी बड़े सेलिब्रिटीज को अपने घर बप्पा के दर्शन के लिए बुलाया था। मंगलवार को हुए इस सेलिब्रेशन में बी टाउन के बड़े-बड़े सितारे तैयार होकर गणेश जी के दर्शन करने पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) भी इस दौरान साड़ी पहनकर इस पूजा में शामिल हुईं मगर अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

साड़ी पहनकर आई दिशा पाटनी

एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक अक्सर चर्चाओं में रहता है। ऐसे बेहद कम मौके आते हैं जब फैंस को दिशा पाटनी का संस्कारी अवतार देखने को मिले। लेकिन इस बार तो एक्ट्रेस साड़ी पहनकर ही गणपति जी के दर्शन करने आई थीं फिर भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। लेकिन ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है। फैंस दिशा से क्यों नाराज हैं और क्यों उन्हें ट्रोल कर रहे हैं चलिए ये भी जान लेते हैं।

https://www.instagram.com/manav.manglani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e9722dfd-a2f5-4a3c-8098-4157062b74a9&ig_mid=C18888B2-2FBE-459C-A033-B86652DA512C

ब्लाउज ने खींचा ध्यान

दरअसल, अंबानी परिवार के घर पर दिशा पाटनी अपनी खास दोस्त मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ आईं। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जहां मौनी गुलाबी साड़ी में सिर से पांव तक खुद को ढके हुए नजर आईं। वहीं, उनकी दोस्त दिशा साड़ी तो पहने दिखीं लेकिन उनका ब्लाउज कुछ ऐसा था जिसे देखने के बाद यूजर्स भी शर्मा गए। एक्ट्रेस का डीप कट ब्लाउज देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बस फिर क्या था सभी ने मिलकर दिशा पाटनी की क्लास लगा दी।

ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

अब दिशा का लुक देख एक शख्स ने लिखा, “उसने किस तरह के कपड़े पहने हैं, क्या वो कभी सभ्य हो सकती है।” तो किसी ने लिखा, “मुझे लगता है कि उन्हें पूजा के लिए क्या पहनना है इसका कोर्स करने की ज़रूरत है।” एक ने लिखा, “अफसोस पूजा के लिए भी फुल ड्रेस में नी आ सकी ये एक्ट्रेस भगवान का भी डर नहीं है इन लोगों को। वो पूजा में बड़ों के सामने हाफ ब्लाउज और साड़ी पहनकर कैसे खड़ी हो सकती है।” एक यूज़र ने कमेंटी किया, “दिशा पटानी बहुत बेवकूफ है, वो पूजा के लिए आई थी या किसी फिल्म पार्टी के लिए?” एक ट्रोलर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करों।” तो किसी ने एक्ट्रेस को अपने सीनियर्स को इज़्ज़त न देने के लिए भी फटकार लगाई है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *