टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग से नंबर 11 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

GridArt 20240104 143645758

इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का मौसम चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जहां एक ओर तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है, वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट जारी हैं। हालांकि सभी टीमें सीरीज का आखिरी मैच खेल रही हैं। लेकिन इसमें अभी भी गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा है। इस बीच जब टेस्ट की बात चल ही रही है तो हम आपको दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर यानी नंबर एक से लेकर 11 तक हर पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। वैसे तो ऐसे खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन फिर भी ऐसा हो चुका है। उनमें से एक खिलाड़ी तो अभी भी क्रिकेट खेल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगरी पहले ऐसा करने वाले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगरी जो साल 1890 से लेकर 1912 तक खेले, वे पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने ओपनिंग से लेकर नंबर 11 तक हर पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। अपने करियर के दौरान 100 टेस्ट पारियां खेलने वाले सिड ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 34 पारियां नंबर पांच पर खेली हैं। इसके बाद अगर दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वे इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स थे। साल 1899 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विल्फ्रेड रोड्स ने साल 1930 तक क्रिकेट खेला और वे भी ओपनर से लेकर नंबर 11 तक बल्लेबाजी करने वाले ​प्लेयर हैं। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा 43 पारियां बतौर ओपनर ही खेली हैं।

भारत के मुलवंतराय मांकड़ और पाकिस्तान के नसीम उल गनी का भी नाम शामिल

अगर भारत की बात करें तो मुलवंतराय मांकड़ पहले ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने नंबर एक से लेकर 11 तक हर जगह बल्लेबाजी की है। कुल 72 पारियां खेलने वाले मुलवंतराय मांकड़ ने इसमें से 40 पारियां में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई है। पाकिस्तान के नसीम-उल-गनी भी नंबर एक से लेकर 11 तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। अपनी 50 टेस्ट पारियों में से उन्होंने 15 पारियां नंबर आठ पर खेली हैं। अभी के जो एक्टिव खिलाड़ी हैं, उसमें बेन स्टोक्स अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर एक से 11 तक हर जगह बल्लेबाजी कर चुके हैं। अब तक 175 टेस्ट पारियां खेल चुके बेन स्टोक्स 99 बार नंबर छह, 49 बार नंबर पांच और दस बार नंबर सात पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।

बेन स्टोक्स के नाम भी है ये रिकॉर्ड

कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के केवल 5 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस तरह का कारनामा करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों पर कई पोजीशन पर केवल एक ही बार बल्लेबाजी की है, लेकिन फिर भी आंकड़े के हिसाब से उनका नाम तो जुड़ ही गया है। अभी के बल्लेबाजों की बात की जाए तो बेन स्टोक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है तो आठ या फिर 9 पारियां किसी एक पोजीशन पर खेल चुके हों और इस रिकॉर्ड के करी​ब हों, लेकिन आने वाले सालों में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होगा, जिससे बेन स्टोक्स के बाद उसका भी नाम इस लिस्ट में जुड़ सकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.