ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया को जिताएंगे वर्ल्ड कप! फॉर्म देख विपक्षी टीम के भी उड़ जाएंगे होश
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब काफी करीब है। अक्टूबर में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। भारत को अपना पहला मुकाबला 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। लीग स्टेज के दौरान भारतीय टीम कुल 9 मैच खेलेगी। जिसके बाद टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। भारतीय टीम ने 10 साल पहले आईसीसी का कोई खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया को एक खिताब का इंतजार है।
भारत को अगर इस साल अपने होम ग्राउंड पर चैंपियन बनना है तो पूरी टीम का शानदार प्रदर्शन करना जरूरी है, लेकिन इस दौरान तीन खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो अकेले अपने दमपर भारत को एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं। आइए आज उन्हीं खिलाड़ियों पर एक नजर डालें।
विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक कई अहम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वाड में विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था। फैंस को उनसे काफी उम्मीदे हैं। विराट इस साल काफी शानदार फॉर्म में हैं और काफी शतक लगा चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट कोहली को अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना होगा। वनडे में विराट कोहली के स्टेट्स पर एक नजर डालें तो उन्होंने 277 मैचों में 57.09 की औसत से 12902 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप में काफी जिम्मेदारी होगी। पहली बार हार्दिक भारतीय टीम के उप कप्तान के रूप में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। हार्दिक पांड्या इस साल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसके कारण टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर को मजबूती मिली है। हार्दिक का फॉर्म भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले काफी अच्छे संकेत है। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका काफी मयाने रखती है। भारत को पिछला वर्ल्ड कप जीतने में भी युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर ने ही अहम रोल निभाया था। हार्दिक के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 79 मैचों में 1753 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से उन्होंने 74 विकेट भी झटके हैं।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी इंप्रेस किया है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी का एहसास नहीं होने दिया। हालांकि बुमराह की वापसी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट को और भी मजबूत मिल गई है, लेकिन इस बार सिराज पर सभी की निगाहें होंगी। सिराज काफी अच्छी लय में हैं, वहीं गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में सिराज टॉप 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। सिराज पर वर्ल्ड कप में काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने इस साल काफी विकेट भी झटके हैं। उम्मीद होगी की सिराज इस साल टीम इंडिया के लिए वो काम कर दे जो जहीर खान ने साल 2011 में किया था। वनडे में सिराज के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 26 मैचों में 46 विकेट झटके हैं।
ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.