- विक्रमशिला एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द.
- कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया.
- महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. रिजर्वेशन कराने वाले ट्रेन के अंदर घूस भी नहीं पा रहे हैं. प्रयागराज से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में भरी भीड़ देखी जा रही है. खासकर भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है. इसी के मद्देनजर भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट को
27 फरवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें
मालदा डिविजन के अधिकारियों ने बताया कि यहां से ट्रेन को रद्द नहीं की गई है बल्कि उत्तर रेलवे से ट्रेन को कैंसिल की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि 27 फरवरी तक विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं भागलपुर से सूरत के बीच चलने वाली सप्ताहिक और गरीब रथ एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. इससे नवगछिया की तरफ से जाने वाली ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं अगर आप घर से भागलपुर रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो आप इस नंबर 6296801010 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं नवगछिया स्टेशन के लिए इस नंबर 8252912018 पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं. वहीं 26 फरवरी को प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली गोड्डा हमसफ़र एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
कई ट्रेनों का रूट को किया गया है डायवर्ट
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. इन ट्रेनों के रूट को 27 फरवरी तक के लिए डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि उतर रेलवे की तरफ से ट्रेन केंसिल की जा रही है, क्योंकि वहां भीड़ अत्यधिक हो जा रही है. इसके बावजूद लोगों का हौसला बुलंद हैं. यात्री किसी भी तरह से कुंभ जाने को लेकर प्रयासरत है. आपको बता दें कि 26 फरवरी को कुंभ का समापन हो रहा है. ऐसे में लोगों की अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. इस दौरान कोई हादसा ना हो जाए, इसको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.