Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 विश्व कप 2024 में इन दो टीमों ने अचानक मारी एंट्री, 20 टीमें ले रही ​टी20 विश्व कप में हिस्सा

ByKumar Aditya

नवम्बर 3, 2023
GridArt 20231103 152535706 scaled

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस वक्त भारत में चल रहा है। 12 नवंबर को इसका लीग चरण समाप्त होगा। इसके बाद बारी आएगी सेमीफाइनल और फाइनल की। 19 नवंबर को नया चैंपियन मिल जाएगा। लेकिन इस बीच जहां टीमें साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोरआजमाइश कर रही हैं, वहीं अगले साल ही टी20 विश्व कप होना है। इसमें दो नई टीमों ने अचानक से एंट्री मार दी है। ये उन दोनों टीमों के लिए गर्व और गौरव की बात है। ये दोनों टीमें पहली बार टी20 विश्व कप खेलती हुई नजर आएंगी। साथ ही बड़ी और चैंपियन टीमों से मुकाबला करेंगी। नेपाल और ओमान की टीमें को अगले साल विश्व कप में खेलने का मौका मिलने जा रहा है।

नेपाल और ओमान ने किया टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई 

टी20 विश्व कप 2024 अगले साल जून में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस वक्त आईसीसी की ओर से क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। इस बीच एशिया से जिन दो टीमों को जाना था, उनके नाम अब फाइनल हो गए हैं। ओमान और नेपाल की टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर टी20 ​विश्व कप खेलने की राह पक्की कर ली है। ओमान की टीम ने इससे पहले कभी भी टी20 विश्व कप नहीं खेला है, यहां तक वे एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं, ​लेकिन अब लगता है कि चीजें बदल गई हैं। वहीं बात अगर नेपाल की करें तो हाल ही में टीम ने एशिया कप खेला था, जहां उसे भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों से खेलने का मौका मिला और अब टीम विश्व कप भी खेलेगी। नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से हराकर सीधी एंट्री मार ली है।

इस बार 20 टीमें लेंगी ​टी20 विश्व कप में हिस्सा 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस वक्त भारत में चल रहा है। 12 नवंबर को इसका लीग चरण समाप्त होगा। इसके बाद बारी आएगी सेमीफाइनल और फाइनल की। 19 नवंबर को नया चैंपियन मिल जाएगा। लेकिन इस बीच जहां टीमें साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोरआजमाइश कर रही हैं, वहीं अगले साल ही टी20 विश्व कप होना है। इसमें दो नई टीमों ने अचानक से एंट्री मार दी है। ये उन दोनों टीमों के लिए गर्व और गौरव की बात है। ये दोनों टीमें पहली बार टी20 विश्व कप खेलती हुई नजर आएंगी। साथ ही बड़ी और चैंपियन टीमों से मुकाबला करेंगी। नेपाल और ओमान की टीमें को अगले साल विश्व कप में खेलने का मौका मिलने जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *