‘अल्पसंख्यक के वोट के लिए सनातन को देते हैं गाली’, मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर बोला हमला
राहुल गांधी के राजपूत वाले बयान पर देशभर में उनकी किरकिरी हो रही है, वहीं बिहार में भी सत्ता पक्ष उनपर हमलावर है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी और पूरे इंडिया गठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अल्पसंख्यक के वोट को लेकर सनातन धर्म के लोगों को गाली देते हैं, वहीं अब उन्होंने राजपूत समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया है।
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: नितिन नवीन ने कहा कि निश्चित तौर पर राजपूत समाज के लोग सब कुछ देख रहे हैं और उन्हें ऐसे बयान को लेकर माफ नहीं करने वाले हैं. नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री को डिप्रेशन का शिकार बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी भाजपा की जीत देखकर और जेल जाने के डर से खुद डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं।
राबड़ी-राजश्री के वायरल वीडियो को लेकर क्या कहा? नितिन नवीन ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहू के चक्की चलाने वाले वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है. बिहार के लोगों में संस्कार होना चाहिए, लेकिन जब भगवान राम को गाली दिया जा रहा था, जब सनातन को लेकर उनके नेता लगातार बयान बाजी कर रहे थे. उस समय में राजद के ऐसे नेताओं का संस्कार कहां चला गया था. यह लोग सिर्फ चुनाव के समय में इस तरह के संस्कारों को दिखाने का काम करते हैं।
“लालू प्रसाद यादव लगातार अपनी जिंदगी में मर्यादाओं को तार-तार करते रहे हैं. वह जब सत्ता में थे तो किस तरह से मर्यादाओं को तार-तार किया है, वह बिहार की जनता जानती है. किस तरह से अपनी जाति के लोगों को भी अपमान करने का काम किया है, यह भी जनता जानती है. जो लोग खुद मर्यादाओं को तोड़कर राजनीति कर रहे हो, वैसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अगर कुछ बोलते हैं तो वह कहीं से भी उचित नहीं है.”- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान: दरअसल बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के कर्नाटक के बेल्लारी में दिए भाषण की 24 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में वह ये कहते सुनाई दे रहे हैं, कि “राजाओं महाराजाओं का राज था, वह जो भी चाहते थे कर देते थे. किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की, लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.