Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘टीवी के सामने बैठे हुए हैं…’, वसीम अकरम ने अपने ही खिलाड़ियों की लगा दी क्लास

BySumit ZaaDav

नवम्बर 9, 2023
GridArt 20231109 153905629

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान की टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो उनका प्रदर्शन देख हर कोई हैरान रह गया। ग्रीन टीम शुरूआती दो मुकाबले में तो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही, लेकिन तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद वह लय से भटक गई। हाल यह रहा कि उसे लगातार चार मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। मौजूदा समय में वह सेमी फाइनल में प्रवेश करने के लिए जूझ रही है। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है।

पाक पूर्व क्रिकेटर ने ए स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, ‘ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन वो टीवी के सामने बैठे हुए हैं। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलना है। यह कैसे संभव है?’ पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर आपको नेशनल टीम में वापसी करनी है तो डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को प्रूव करना पड़ेगा।’

बता दें वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान के कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इनमें मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अकरम ने बिना नाम लिए इन्हीं खिलाड़ियों पर तंज कसा है। ये खिलाड़ी मौजूदा समय में कई टीवी शो पर बतौर गेस्ट काम कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *