Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आधी रोटी खाकर घर बनाया अब रहने को ठिकाना नहीं, नदी किनारे बैठ गीत गाकर गंगा मैया को रिझाने लगी महिलाएं

ByKumar Aditya

सितम्बर 19, 2024
Screenshot 20240919 174333 WhatsApp scaled

भागलपुर : आधी रोटी खाकर घर बनाया था, उस घर मे उम्र कट गया लेकिन अब मेरा बेटा पोता कैसे रहेगा कहां जाएगा , क्या खायेगा, खुद मकान की ईंट तो तोड़ लिए लेकिन लेकर कहाँ जाएं अब कोई ठिकाना नहीं बचा है, हे गंगा मैया गांव में तो घुस ही गए अब लौट जाइये गरीब पर दया दिखाइए, इतना कहते ही महिला फफक कर रोने लगी, आंसू बयां कर रही थी कि दर्द कितना गहरा है…बात भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गाँव की है । जहां गंगा मैया घरों व सड़कों को अपने आगोश में समाते जा रही है।

गंगा नदी यहां सब कुछ लील जाने को आमादा है। कटाव इतना भयावह है कि मंजर देखकर आपकी रुंह कांप जाएगी, लगातार बढ़ते कटाव को देखते हुए अब महिलाओं को गंगा मैया पर ही भरोसा रह गया है, गंगा नदी की धारा दूसरे ओर मुड़ जाए इसलिए गीत गाकर पूजा अर्चना कर रही है, हर दिन सुबह शाम गंगा किनारे बैठ गंगा मैया को मना रहे हैं, की हे मैया गांव के अंदर तो प्रवेश कर रही गए अब वापस हो जाइए हमलोग तबाह हो गए हैं, आशियाना उजड़ चुका है रहने को कोई ठिकाना नहीं है कटाव के मुहाने पर बैठकर गाँव की दो दर्जन से अधिक महिलाएं माँ गंगा को रिझा रही हैं क्योंकि जिस तरह गंगा नदी का आक्रोश देखा जा रहा है गाँव के किनारे पानी का तेज करंट देखा जा रहा है शासन प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है ऐसे में अब गंगा मैया पर ही विश्वास जता महिलाएं गीत गाकर उन्हें मनाने का प्रयास करती है।

बता दें इस गाँव मे पिछले 12 दिनों से तेजी से कटाव हो रहा है अब तक कई घर, 2 बीघा से अधिक जमीन, ग्रामीण सड़क, पेड़, बिजली के खम्भे, जलमीनार ने गंगा में जल समाधि ले ली, गाँव के लोग अपने हाथों अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं अब महिलाएं थक हारकर गंगा मैया को रिझाने में ही जुटे हुए हैं।