‘बोगी में बैठे लोगों को लिया कब्जे में, फिर माथा में सटाकर मार दी गोली’, इस तरह ट्रेन में दिया मर्डर को अंजाम
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने एक पैसेंजर ट्रेन में बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में अब मृतक के पुत्र ने जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
चलती ट्रेन में हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा की बीती रात हत्या कर दी गई. उस वक्त उनके साथ उनका बेटा गुलशन कुमार और भतीजा साथ में था. घटना को लेकर पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि जैसे ही ट्रेन पोठही रेलवे स्टेशन से खुलकर नीमा हाल्ट के पास पहुंची, हम लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. उस वक्त हम लोग वॉशरूम में थे. जब वापस आए तो देखा कि पिता की हत्या कर दी गई है।
सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी: वहीं, प्रत्यक्षदर्शी भतीजे ने बताया कि उस वक्त बोगी में कुल 6 लोग बैठे हुए थे. हथियारबंद दो अपराधी आए और सभी को वहां से हटा दिया. फिर चाचा के सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी और मौके से भाग निकले. भतीजे ने आशंका जाताई है कि संपत्ति विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पूरे मामले में जीआरपी पुलिस और मसौढी थाना संयुक्त रूप से छानबीन कर रही है. घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पहले भी हो चुका है हमला: बेटे का कहना है कि उनके पिताजी उन्हें कोई चीज बताते नहीं थे. उनके पिता एक साधारण किसान थे. कोई प्रॉपर्टी डीलर नहीं थे. पिता के पास 7 बीघा जमीन और दो मकान है. वहीं, एक जमीन में विवाद चल रहा है. पिछले बार भी 16 जून को हमारे पिताजी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. हाथ में गोली लगी थी. उसी का इलाज कराने के लिए पीएमसीएच गए थे और ठीक होकर लौट रहे थे।
“हमारे पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम नहीं करते थे. यह बिना मतलब का अफवाह फैलाया जा रहा है. चलती ट्रेन में किसने हत्या की है मुझे नहीं पता है. लेकिन मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है.” – गुलशन कुमार, मृतक के पुत्र
“पोठही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास चलती ट्रेन में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा के रूप में की गई है. मृतक के बेटे ने आज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं में जांच पड़ताल कर रही है.” – मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तारेगना रेल थाना
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.