ऑनलाइन लोन दिलाने और अश्लील फोटो भेजकर करते थे अवैध वसूली, पुलिस ने दबोचे 3 साइबर ठग

Cyber jpgCyber jpg

Hacker dark face using laptop

बिहार में सारण जिले की साइबर थाना (Cyber Fraud) की पुलिस ने मांझी एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (3 Cyber Criminals Arrested) किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधियों के द्वारा ऑनलाइन ऋण दिलाने एवं अश्लील तस्वीर के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मझनपुरा गांव में छापामारी कर अमन कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के विजय राय के टोला गांव निवासी विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो चेक बुक बरामद किया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 302(2)/318(2)/318(4)/ 319(2)/336(4)/3(5) 66/66(सी)/66(डी) आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

whatsapp